मेलबर्न, 18 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी जेनिफर ब्रैडी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रैडी ने चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को शिकस्त दी।
ब्रैडी ने मुचोवा को 115 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उनका सामना शनिवार को।जापान की नाओमी ओसाका से होगा। ओसाका ने एक अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को शिकस्त दी। ओसाका ने सेरेना को सीधे सेटोंमे 6-3-6-4 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।
सेरेना का अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में 8-0 का रिकॉर्ड था, लेकिन ओसाका ने उनके विजयी अभियान पर रोक लगा दी। विलियम्स अपना 20 वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रही थी और ओसाका से मिली हार के बाद वह अपने 34 वें ग्रैंड स्लैम के फाइनल और नौवें ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।