चेन्नई टेस्ट : दूसरी पारी में भारत की सधी शुरुआत, कुल बढ़त 249 रनों की हुई

चेन्नई,14 फरवरी (हि.स.)। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा 07 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी पारी में भारतीय टीम का एकमात्र विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा, जो 12 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। भारत की कुल बढ़त 249 रनों की हो गई है।

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए,जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 134 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 195 रनों की बढ़त हासिल हुई है।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन फॉक्स ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 5, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने 2-2 व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक (161) की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। रोहित के अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 67 रन बनाए,जबकि रिषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने 4,ऑली स्टोन ने 3, जैक लीच ने 2 और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *