भारत-पाकिस्तान सीमा पर फायरिंग, घुसपैठिया ढेर, 70 करोड़ की हेरोइन बरामद

चंडीगढ़, 13 फरवरी (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान सीमा पर शनिवार की सुबह
हुई फायरिंग में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराय और 70 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की। बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार और गोली सिक्का भी बरामद किया है। बरामद हेरोइन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में भेजी गई थी। पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत आती खालड़ा पुलिस चौकी के निकट बीएसएफ ने पाकिस्तानी क्षेत्र में कुछ लोगों को देखा। बीएसएफ ने उनकी हरकत को देखकर फायरिंग की, जिसमें एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर हो गया। बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान एक मैगजीन, छह गोलियां और दो पाकिस्तान निर्मित मोबाइल भी बरामद किए हैं।

बताया गया है कि एनसीबी के साथ यह बीएसएफ का साझा आपरेशन था और एनसीबी को पता था कि पाकिस्तान से हेरोइन की खेप आने वाली है। सर्च के दौरान सीमावर्ती पिलर नंबर 130 के पास से 14 पैकेट हेरोइन भी बरामद हुई है। इसके अलावा करीब 12 फुट लंबा प्लास्टिक का पाइप भी मिला है। तरनतारन पुलिस के अनुसार सर्च आपरेशन जारी है। बीएसएफ की गोली से मरने वाले तस्कर का शव कंटीली तार के पार भारतीय इलाके में ही पड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *