मुंबई, 13 फरवरी, (हि. स.)। रेलवे ने मुंबई और गोरखपुर के बीच संशोधित समय, गाड़ी संख्या व संरचना के साथ दैनिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है।
मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नंबर 02542/02541 अब 02103/02104 दैनिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी। 02103 दैनिक विशेष अब लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 11.4.2021 से अगले आदेश मिलने तक 05.23 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह 02104 दैनिक विशेष अब दिनांक 12.4.2021 से अगले आदेश मिलने तक गोरखपुर से 22.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, झांसी, ऊरई, पुखरायां, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा, बभनान, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 एसी -2 टीयर, 4 एसी -3 टीयर, 10 स्लीपर क्लास, 4 सेकंड क्लास सीटिंग की संशोधित संरचना की गई है।
परिवर्तन के अनुसार ट्रेन नंबर 01015/01016 अब 02538/02537 दैनिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी। 02538 दैनिक विशेष अब दिनांक 13.4.2021 से अगले आदेश मिलने तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 7.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 02537 दैनिक विशेष अब दिनांक 11.4.2021 से अगले आदेश मिलने तक गोरखपुर 17.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 00.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, पचोरा, जलगांव, भुसावल, रावेर, बुरहानपुर, खंडवा, खिरकिया, हरदा, टिमरनी, इटारसी, होशंगाबाद, मंडीदीप, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंज बासोदा, बीना ललितपुर, झांसी, ऊरई, कालपी, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाह नगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 2 एसी -2 टीयर, 6 एसी -3 टीयर, 7 स्लीपर क्लास, 4 सेकंड क्लास सीटिंग और एक पेंट्री कार की संशोधित संरचना की गई है।
01015 की दिनांक 9.4.2021 एवं 10.4.2021 को 02542 की दिनांक 9.4.2021,10.4.2021 एवं 11.4.2021 का लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कोई सेवा (ट्रिप) नहीं रहेगी। पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन 02103 और 02538 की बुकिंग सामान्य किराए पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 15.2.2021 से आरंभ होगी। विशेष ट्रेनों के हॉल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।