मुंबई, 11 फरवरी (हि.स.)। अंधेरी स्थित वर्सोवा के गैस सिलेंडर के एक गोदाम में लगी आग मामले में पुलिस ने गोदाम मालिक होतीलाल वाडीलाल (45) को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में चार घायलों का इलाज कुपर अस्पताल में हो रहा है। मामले की छानबीन वर्सोवा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार वर्सोवा के यारी रोड स्थित एलपीजी गैस सिलेंडर के गोदाम में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई थी। आग की वजह से 27 गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ और यहां काम करने वाले राकेश कडू (30), लक्ष्मण कुमावत (24), मनजीत खान (20) व मुकेश कुमावत (30) घायल हो गए थे। इन सभी का कुपर अस्पताल में इलाज जारी है।
स्थानीय विधायक भारती लव्हेकर ने आवासीय इलाके में अवैध तरीके से बनाए गए गैस सिलेंडर के गोदाम पर सवाल उठाया था। लव्हेकर ने इस मामले की गहन छानबीन की मांग की थी। जिसके बाद बुधवार देर रात वर्सोवा पुलिस टीम ने गोदाम मालिक को गिरफ्तार कर लिया और उससे गहन पूछताछ जारी है।