गुवाहाटी, 11 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीती मध्य रात्रि को दिल्ली से सीधे गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री सर्वानदं सोनोवाल, राज्य के वित्त, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मामलों के मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास समेत अन्य भाजपा के नेताओं ने अमित शाह का जोरदार स्वागत किया।
अमित शाह निजी दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे हैं। वे गुरुवार को चिरांग जिला के ग्रेटर कोच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन के संस्थापक अनंत राय के घर उनसे मिलने जाने वाले हैं। राय के घर शाह भोजन भी करेंगे। शाह भोजन डिप्लोमेसी के जरिए असम और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में विपक्ष को मात देने की रणनीति में पूरी तरह से जुटे हुए हैं।
अनंत राय असम और पश्चिम बंगाल के कोच समाज में सर्वमान्य नेता हैं। दोनों राज्यों के 07 जिलों के 18.5 लाख मतदाताओं पर उनकी सीधी पकड़ है। यही कारण है कि भाजपा राय के आशीर्वाद से विधानसभा चुनाव में विपक्ष पर अपनी बढ़त बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है। अनंत राय ने भी इस बात का साफ तौर पर इशारा कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे भाजपा का समर्थन करेंगे।
अमित शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा भी मौजूद रहेंगे। अनंत राय के घर के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।