वाशिंगटन, 09 फरवरी (हि. स.)। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज पी शुल्टज का 100 वर्ष की आयु में शनिवार को कैलिफोर्निया में निधन हो गया। शुल्टज ने पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के कार्यकाल के दौरान शीतयुद्ध को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण निभाई थी। उनके निधन की जानकारी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्थित हूवर इंस्टीट्यूशन ने दी। यहां शुल्टज ने तीन दशकों तक काम किया।
शुल्टज अपने लंबे राजनीतिक करियर के दौरान दूसरे ऐसे व्यक्ति थे, जो चार अलग- अलग विभागों के कैबिनेट मंत्री रहे। रोनाल्ड रीगन की सरकार में वह जहां विदेश मंत्री रहे वहीं रिचर्ड निक्सन के प्रशासन में वित्त मंत्री, श्रम मंत्री और डिपार्टमेंट ऑफ द आफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के पद पर रहे।
पूर्व विदेश मंत्री और हूवर इंस्टीट्यूट की निदेशक कोंडलिसा राइस ने कहा, ‘वह हर मायने में सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उन्हें इतिहास में एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर याद किया जाएगा, जिसने दुनिया को शांति की तरफ ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।’ शुल्टज के निधन की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।