-पिछले 24 घंटे में 70 नये मरीजों की शिनाख्त
गुवाहाटी, 08 फरवरी (हि.स.)। सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से काफी कमी देखी जा रही है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर में हैं।
पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान 70 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की कुल 333050 हो गई है जिसमें 328382 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 54 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 774 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमित 2280 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं।