ब्रू शरणार्थी शिविर के 10 नाबालिग अगरतला से बरामद, एक की तलाश जारी

अगरतला, 03 फरवरी (हि.स.)। काम की तलाश में घर से निकले दस नाबालिगों को पुलिस और चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है। अभी भी एक बच्चे की तलाश जारी है। वे सभी कंचनपुर ब्रू शरणार्थी शिविर के निवासी बताये गये हैं। एक आदमी उन्हें नौकरी दिलाने के वादे के साथ अगरतला लाया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। तीन नाबालिगों को पहले ही काम करने के लिए भेजा जा चुका है। उनमें से दो को वापस लाया गया है।

चाइल्ड लाइन की काउंसलर ओलिविया नाहा ने कहा, बुधवार को स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि उन्होंने कुछ नाबालिगों को चंद्रपुर आईएसबीटी में संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा। उन्होंने पूर्वी अगरतला पुलिस स्टेशन को भी सूचना दी। सूचना के आधार पर आईएसबीटी में पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम पहुंचकर नाबालिगों को बचाया है। उन्हें अब शेल्टर होम में रखा गया। साथ ही उनके माता-पिता से संपर्क किया जा रहा है।

चाइल्ड लाइन की सदस्य संगीता बरूरी ने कहा कि कंचनपुर ब्रू शरणार्थी शिविर से अगरतला काम की तलाश में आये 10 नाबालिगों को बरामद करने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्हें अगरतला लाने वाले शख्स से भी पुलिस ने पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि एक नाबालिग मंडाई में और 2 नंदानगर में काम पर लगाया गया था। इनमें मांडई के नाबालिग को अभी तक बरामद नहीं जा सका है। उन्होंने दावा किया कि उनसे पूछताछ करके अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *