कोकराझार के बीसमुरी में भारी मात्रा में हथियार बरामद

कोकराझार (असम), 31 दिसम्बर (हि.स.)। पुलिस की टीम ने अभियान चलाते हुए कोकराझार जिला के बीसमुरी थाना अंतर्गत बीसमुरी के वनांचल के 02 नम्बर राइट से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है।

ज्ञात हो कि बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) का चुनाव समाप्त हो चुका है। चुनावों के पूर्व से ही पुलिस प्रशासन बीटीसी के चारों जिला कोकराझार, उदालगुरी, बाक्सा व चिरांग जिलों में अवैध हथियारों के विरूद्ध एक अभियान आरंभ किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कोकराझार जिला के बीसमुरी के वनांचल के 02 नम्बर राइट से कोकराझार जिले के उप पुलिस अधीक्षक मुकुट राभा, एस सिद्धार्थ नाहर और डीएसपी पुन्यजीत नाथ के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने अभियान चलाते हुए जमीन के नीचे छिपकर रखा हुए दो एके-47 राइफल, एक एके-47 राइफल का मैगज़ीन, 7.62 एमएम पिस्तौल के 09 जिंदा कारतूस और दो ग्रेनेड बरामत किया गया है। हालांकि, इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि हथियार किस उग्रवादी गुट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *