नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली में आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। इसी के मद्देनजर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने गुरुवार को दिल्ली सरकार को हर संभव प्रयास करने के निर्देश जारी किए हैं।
नए साल के जश्न के दौरान बिगड़ती वायु गुणवत्ता और गतिविधियों में वृद्धि की संभावना को देखते हुए, सीपीसीबी ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति व हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए कई आदेश जारी किए हैं। इनमें हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर 2 जनवरी, 2021 तक पूरी तरह बंद रखना, सड़कों पर पानी के छिड़काव की मशीनीकृत सफाई और एजेंसियों को पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने जैसे एहतियाती उपाय शामिल हैं।
सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में फील्ड निरीक्षण के लिए 50 टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें हॉटस्पॉट पर विशेष जोर देने के साथ इस साल 15 अक्टूबर से, जमीनी स्तर के परिदृश्य का आकलन करने की दिशा में काम कर रही है। सीपीसीबी ने लोगों से भी अपील की कि वे प्रदूषण की शिकायतों को समीर एप पर भेजें।