मेलबर्न, 25 दिसम्बर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन का कहना है कि पहले टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के बाद उनकी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है, लेकिन भारतीय टीम को कम आंकना भी गलत होगा।
भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद शमी सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे, जिनकी कमी भारतीय टीम को जरूर महसूस होगी। हालांकि, पेन का मानना है कि भारत के पास केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, जो विरोधी टीम से मैच छीन सकते हैं।
पेन ने आगे कहा कि भारत एक प्राउड क्रिकेट कंट्री है, जिसमें बहुत सारे खतरनाक खिलाड़ी हैं, जोकि एक शानदार टेस्ट मैच खेलने के लिए सक्षम है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।